Devbhoomi Uttarakhand
Himalaya

Himalaya-(from Devalgarh)
Thursday, August 25, 2011
Sunday, January 16, 2011
प्रकृति जहां बोलती है ( उत्तराखण्ड़)
सुबह की सुंदर लालिमा,
संवर्द्धन करती नव चेतन का ।
खग-मृग के सुंदर कलरव से
विस्मृत होता धुंध तिमिर का।
अलसाई सी कोमल नदियां,
बहती है निर्विध्न भाव से।
पत्तों के सुंदर झुरमुट से,
झाँका आज यहाँ फिर किसने।
पवन शीत है उष्ण वेग है,
धरा उदित मदमाती सी।
कंचन किसने आज बिखेरा।
हुई सृष्टि आल्हादित सी।
अंतरमन में जाने कितने,
भाव उमड़ पड़ते हैं आज।
आज हृदय की क्या बिसात है,
हारा सकल भूखण्ड विशाल।
Thursday, January 6, 2011
पहाड़ का दर्द
समस्याओं में घिरा पहाड़
प्रश्न जीने मरने का नहीं
प्रश्न है जीवन से जूझने का
विषमताओं को झेलने का
पहाड़ों में
असमय बूढ़ी होती जवानी
खेतों में सिंचता पसीने का पानी
आस, बची है परदेस में अपनों की
टीस, पहाड़ को छोड़ते अपनों की
आश्वासनों पर लटका
वादों पर टिका पहाड़
रोज़गार, प्रगति, अनुशासन
सब चुनावी मुखौटे
दर्द में भीगता पहाड़
प्रश्नों से जूझता पहाड़
प्रश्न जीने मरने का नहीं
प्रश्न है जीवन से जूझने का
विषमताओं को झेलने का
पहाड़ों में
असमय बूढ़ी होती जवानी
खेतों में सिंचता पसीने का पानी
आस, बची है परदेस में अपनों की
टीस, पहाड़ को छोड़ते अपनों की
आश्वासनों पर लटका
वादों पर टिका पहाड़
रोज़गार, प्रगति, अनुशासन
सब चुनावी मुखौटे
दर्द में भीगता पहाड़
प्रश्नों से जूझता पहाड़
किसे नहीं भाएगा ऐसा अंत
गिर्दा जैसा जीवन जीने की चाह भले ही अधिकतर लोगों के ज़हन में हो या न हो किन्तु गिर्दा (गिरीश तिवाड़ी) जैसी अंतिम यात्रा लोगों के मन के किसी न किसी कोने में ज़रूर छुपी हुई मिलेगी।
आज की जीवन शैली, सामाजिक तटस्थता. शहरों व महानगरों के भागमभाग जीवन में व्यक्ति चार आदमी जुटा पाने के भय से भी जहाँ कभी आशंकित हो जाता है वहीं हज़ारों व्यक्तियों की उपस्थिति में गिर्दा की अंतिम विदाई एक इतिहास बन गयी।
सम्भवतः गिर्दा के मन में भी कहीं न कहीं यह चाह अवश्य रही होगी कि जीवन चाहे कितनी भी सादगी से क्यों न जीया हो लेकिन अंतिम परिणति भव्य होनी चाहिए। सम्भवतः इसी कारण से वह अपनी एक इच्छा पूर्व में प्रकट कर चुके थे कि अंतिम यात्रा उनके लिखे गीतों को गाकर निकाली जाए। अपनी मृत्यु के बाद का एक खाका पूर्व में ही गिर्दा अपने भीतर खींच चुके थे, किन्तु अप्रत्याशित जनसमुदाय की उन्हें आशा न रही होगी।
जो लोग गिर्दा के बहुत करीब हैं और उन्हें दिल व दिमाग से बेहतर समझते हैं वे ज़रूर उस दिन इस बात को समझ रहे होंगे की गिर्दा स्वयं की शव यात्रा में उस दिन कितने मंत्रमुग्ध थे।
अपने प्रिय जनों के कंधे पर चढ़ते-उतरते, अपने लिखे गीतों को सुनते-मुस्कराते नैनीताल में पहली बार स्त्रियों के शवदाह भूमि तक पहुँचते देख गिर्दा सचमुच उस दिन अभिभूत हुए होंगे । कुछ पुरा्नी प्रथाओं को इस यत्रा मे मुक्ति भी मिल गई थी। गिर्दा की अतिरेक तृप्ति का भाव कफ़न से भी कहीं झाँकता उस दिन प्रतीत हो रहा होगा। लोगों ने चाहे पहले कभी उन्हें इतनी प्रसन्न मुद्रा में देखा हो या न देखा हो लेकिन मेरी अन्तर्दृष्टि में गिर्दा अपनी शव यात्रा में सबसे अधिक गद-गद नज़र आए । विशाल जनसमूह के हृदय से मिले प्रेम- स्नेह ने उन्हें आत्मविभोर कर दिया था। अपनी पत्नी व बेटे को लेकर चिंता की कुछ लकीरें उनके माथे पर ज़रूर नज़र आईं किन्तु अपने मित्र, सहयोगी व रिश्तेदारों पर उनको पूरा यकीन था कि वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।
इतने लोगों का प्यार, स्नेह व आदर पाकर लगता है मानों गिर्दा स्वयं कह रहें हों " मेरी मृत्यु का शोक क्यों मनाते हो !! मैने तुम्हें समाज को जोड़ने व हिमालय के शीश को उन्नत करने का एक पथ दिया है, इसी पथ पर निःस्वार्थ व इमानदारी से आगे बढ़ते रहोगे तो मेरी जैसी गति तुम्हें भी प्राप्त होगी ।
आज की जीवन शैली, सामाजिक तटस्थता. शहरों व महानगरों के भागमभाग जीवन में व्यक्ति चार आदमी जुटा पाने के भय से भी जहाँ कभी आशंकित हो जाता है वहीं हज़ारों व्यक्तियों की उपस्थिति में गिर्दा की अंतिम विदाई एक इतिहास बन गयी।
सम्भवतः गिर्दा के मन में भी कहीं न कहीं यह चाह अवश्य रही होगी कि जीवन चाहे कितनी भी सादगी से क्यों न जीया हो लेकिन अंतिम परिणति भव्य होनी चाहिए। सम्भवतः इसी कारण से वह अपनी एक इच्छा पूर्व में प्रकट कर चुके थे कि अंतिम यात्रा उनके लिखे गीतों को गाकर निकाली जाए। अपनी मृत्यु के बाद का एक खाका पूर्व में ही गिर्दा अपने भीतर खींच चुके थे, किन्तु अप्रत्याशित जनसमुदाय की उन्हें आशा न रही होगी।
जो लोग गिर्दा के बहुत करीब हैं और उन्हें दिल व दिमाग से बेहतर समझते हैं वे ज़रूर उस दिन इस बात को समझ रहे होंगे की गिर्दा स्वयं की शव यात्रा में उस दिन कितने मंत्रमुग्ध थे।
अपने प्रिय जनों के कंधे पर चढ़ते-उतरते, अपने लिखे गीतों को सुनते-मुस्कराते नैनीताल में पहली बार स्त्रियों के शवदाह भूमि तक पहुँचते देख गिर्दा सचमुच उस दिन अभिभूत हुए होंगे । कुछ पुरा्नी प्रथाओं को इस यत्रा मे मुक्ति भी मिल गई थी। गिर्दा की अतिरेक तृप्ति का भाव कफ़न से भी कहीं झाँकता उस दिन प्रतीत हो रहा होगा। लोगों ने चाहे पहले कभी उन्हें इतनी प्रसन्न मुद्रा में देखा हो या न देखा हो लेकिन मेरी अन्तर्दृष्टि में गिर्दा अपनी शव यात्रा में सबसे अधिक गद-गद नज़र आए । विशाल जनसमूह के हृदय से मिले प्रेम- स्नेह ने उन्हें आत्मविभोर कर दिया था। अपनी पत्नी व बेटे को लेकर चिंता की कुछ लकीरें उनके माथे पर ज़रूर नज़र आईं किन्तु अपने मित्र, सहयोगी व रिश्तेदारों पर उनको पूरा यकीन था कि वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।
इतने लोगों का प्यार, स्नेह व आदर पाकर लगता है मानों गिर्दा स्वयं कह रहें हों " मेरी मृत्यु का शोक क्यों मनाते हो !! मैने तुम्हें समाज को जोड़ने व हिमालय के शीश को उन्नत करने का एक पथ दिया है, इसी पथ पर निःस्वार्थ व इमानदारी से आगे बढ़ते रहोगे तो मेरी जैसी गति तुम्हें भी प्राप्त होगी ।
Wednesday, January 5, 2011
जीवन क्या है..
मात्र जी लेने का तरीका
या समय की दिशा के साथ मुड़ते
दो अनमने, बदरंगे पाँव
जिम्मेदारी के बोझ से
टूटते कंधों की चरमराहट
या फ़िर संस्कारों के बोझ में दबकर
दम तोड़ती कुंठित भावनाएं
भविष्य की चिंता में
वर्तमान को खोते सुनहरे पल
या फ़िर उम्मीदों की पालकी में
डोलते विचारों की जंग
जिजीविषा है, पिपासा है अभिलाषा है ज़िन्दगी
कहीं हसती, खिलखिलाती, तो कहीं टूटी बोझल सी ज़िन्दगी
ये जीवन कालकोठरी तो नही
जहाँ अंधेरा ही अंधेरा है
बाहर निकल कर तो देखें
सूर्य की किरणों का पाराशर फ़ैला है,
उल्लास है उमंग है उम्मीद है ज़िन्दगी
सरकते साँझ सी लेकिन थोड़ी है ज़िन्दगी !!
कविता क्या है..
कविता क्या है.
वेदना है हृदय की
जो अकुलाती, सकुचाती है
विचारों के रूप में।
धैर्य खो देती है
विवेक छोड़ देती है
एक अभिव्यक्ति चाहती है
कलम के माध्यम से ।
विचारों से कलम तक
ढ़ेरों अंतर्द्वंद्व चलते हैं
विचार छ्टपटाते हैं
लिखे जाने के लिए ।
विचारों से कलम तक
जो होता है थोड़ा फ़ासला
वह समय बड़ी ही
वेदना का होता है।
जब हृदय के भीतर द्वन्द्व हो,
और हाथ कलम तक न पहुँचे।
वेदना है हृदय की
जो अकुलाती, सकुचाती है
विचारों के रूप में।
धैर्य खो देती है
विवेक छोड़ देती है
एक अभिव्यक्ति चाहती है
कलम के माध्यम से ।
विचारों से कलम तक
ढ़ेरों अंतर्द्वंद्व चलते हैं
विचार छ्टपटाते हैं
लिखे जाने के लिए ।
विचारों से कलम तक
जो होता है थोड़ा फ़ासला
वह समय बड़ी ही
वेदना का होता है।
जब हृदय के भीतर द्वन्द्व हो,
और हाथ कलम तक न पहुँचे।
Sunday, January 2, 2011
Saturday, January 1, 2011
Subscribe to:
Comments (Atom)